Breaking

18 August, 2019

S.M.J.N (pg) College

एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार ।

एसएमजेएन पीजी कॉलेज को पूरा नाम श्री श्रवणनाथ मठ जवाहरलाल नेहरू है। यह कॉलेज हरिद्वार उत्तराखंड में है इसकी स्थापना 1960 में श्री महंत महादेवन नाथ जी द्वारा अपने मूल शरीर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अपनी शिक्षा आरोग्य समिति के माध्यम से प्रबंधित किया गया था । शुरुआत में कॉलेज को आगरा  विश्वविद्यालय , से सम्बंधित था । पर कुछ साल बाद सन 1967 में इस सम्बध्दता को मेरठ विश्वविद्यालय, मेरठ में स्थानातरित कर दिया गया था । उसके बाद जब उत्तरांचल अस्तित्व में आया तो सन 2001 में कॉलेज को HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर - गढ़वाल से जुड़ गया ।


No comments:

Post a Comment